पोषण पखवाड़ा-गोष्ठी में कुपोषित केा किया गया पोषाहार का वितरण


मेरठ। विकास खण्ड मेरठ में बाल विकास परियोजना सरधना के सौजन्य से पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा माह मार्च के क्रम में पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जन आन्दोलन, जन सह भागिता व सामुदायिक प्रोत्साहन अति आवश्यक है
पोषण गोष्ठी मे विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शंशाक चौधरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पोषण मे सुधार शासन की उच्च प्राथमिकताओं मे महत्वपूर्ण बिन्दु है उसी कड़ी मे यह गोष्ठी एक अथक प्रयास है, हम सबको आप सब लोगों के सहयोग से कुपोषण का जड़ से मिटा देना है। कोरोना काल मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर पोषाहार वितरण करने एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ घर-घर जाकर सर्वे करने के कार्य की सराहना की।इस अवसर कार्यक्रम के संयोजिका  बाल विकास परियोजना अधिकारी सुबोध ने पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 0-5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनका में स्वास्थ्य जांच कराना एवं सैम बच्चों को में भर्ती करानें हेतु जानकारी दी गई, साथ ही ड्राई राशन का घर-घर जाकर वितरण करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकि़त्रयों को समझाया गया।शासन की ओर से गेहॅू चावल, दूध, देसी घी, चने की दाल व भोजन वाला तेल लाभार्थियों का उपलब्ध कराया जा रहा है।खण्ड विकास अधिकारी श्री सुनीत भाटी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 शाशिकान्त, शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी, आयुष विभाग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपने विभागीय महत्वपूर्ण कार्य मे सहभागिता की जायें इस पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर कन्वर्जेन्स विभाग के सभी सदस्यों द्वारा भाग लिया गया जिनमें मुख्य रूप से ग्राम्य विकास, पंचायत विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, उद्यान विभाग द्वारा भाग लिया।गोष्ठी सफल बनाने मे मालती रानी मुख्य सेविका द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। विभिन्न आंगनवड़ी केन्द्रों से आयी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति ने गोष्ठी को सफल बनाया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पप्पी शर्मा, स्वाति मित्तल, प्रवेश कुमारी, अर्चना, लोकेश, पूनम, शांति, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts