जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख , प्रधान पद की आरक्षण सूची जारी

 

मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। आरक्षण सूची का संभावित प्रत्याशियों को इंतजार था। मंगलवार को जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान पद के लिए जारी हुई आरक्षण सूची ने कई प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब यह प्रत्याशी आपत्ति दर्ज कराने की जुगत में लग गए है। परंतु रोटेशन के आधार पर इस बार सूची जारी की गई है, जिस कारण फेरबदल की उम्मीद न के बराबर नजर आ रही है।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की  प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की सूची जारी होने के बाद मंगलवार को जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। उन वार्डो व गांवों में इस बार फेरबदल किया गया था, जो 1995 से लेकर 2015 तक अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। अब इन गांवों व वार्डो में अनूसूचित जाति व जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण सूची में वार्डो व गांवों में हुए फेरबदल के बाद कई संभावित प्रत्याशियों की उम्मीदे टूटी है। सूची जारी होने से पहले ही पूरी तरह चुनाव लड़ने का मन बना रहे संभावित प्रत्याशियों को अब दूसरों को चुनाव लड़ाना होगा। वहीं, ऐसे प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की दौड़ में आ गए हैए जो अभी तक प्रधानी में हाथ आजमाना चाहते थे। सरधना ब्लॉक के अंर्तगत वार्ड नौ की बात करें तो पिछले तीन योजनाओं से यह सीट अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी, लेकिन इस बार इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। रुहासा गांव निवासी एक संभावित प्रत्याशी प्रधानी में हाथ  आजमाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क साध रहे थे, परंतु जैसे ही यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी। अब वह प्रधानी की जगह जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में हाथ आजमायेंगे। वहीं, इस सीट मौजूदा जिला पंचायत सदस्य ने अब वार्ड आठ से ताल ठोक दी है। दौराला ब्लॉक के गांवों की आरक्षण सूची की बात करें तो 45 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए चार, पुरुषों के लिए सात, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पांच, पुरुषों के लिए आठ सीट व अनारक्षित महिलाओं के लिए छह व पुरुषों के लिए 15 सीट आरक्षित की गई है। 45 गांवों में महिलाओं व पुरुषों को मिलाकर सबसे अधिक 21 सीट अनारक्षित के लिए जारी की गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts