मेरठ। ब्लॉक सरधना व सरूरपुर का भ्रमण किया। सी एच सी सरधना में आशाओं व आशा सगिनियो को सन्चारी रोग नियन्त्रण, एन डी डी, सैम मैम कुपोषित बच्चों को चिकित्सीय प्रबंधन, मिशन शक्ति कार्यक्रम, पी एम एम वी वाई, पुरूष नसबन्दी,गोल्डन कार्ड, एव एन सी डी कार्यक्रम की जानकारी डीसीपीएम हरपाल सिंहद्वारा दी गयी।
सरधना देहात में एक नव दम्पति को नई पहल किट वितरित की।इस आशा मीटिंग में बी पी एम व बी सी पी एम के द्धारा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी । सी एच सी सरूरपुर में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की आशाओं व आशा सगिनियो का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्धारा किया गया इस अवसर पर डी सी पी एम, बी पी एम, बी सी पी एम,व प्रशिक्षक होराम सिह, राजकमल, दीपक कुमार उपस्थित रहें ।सी एच सी सरूरपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सी एच ओ की समीक्षा बैठक की गई जिसमें डी सी पी एम व बी सी पी एम ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर व पी बी आई की विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आई एम आई की समीक्षा बैठक हुई जिसमें डी सी पी एम, बी एम सी, बी पी एम, बी सी पी एम, व ए आर ओ के द्धारा प्रतिभाग किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts