शुक्रवार को 5865लोगों ने लगवाया टीका

जिले के अधिकांश अस्पताल हुए कोविड फ्री


मेरठ।  पूर्व मंडलायुक्त कमिश्नर अनिता सी मैश्राम और जिलाधिकारी डीएम के बालाजी , अपर जिलाधिकारी अजय तिवारी ने शुक्रवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। जिलाधिकारी ने टीका की दूसरी डोज ली पूर्व कमिश्नर को भी दूसरी डोज दी गयी । जिले में शुक्रवार को 42 सरकारी और निजी चिकित्सालयों में कोरोना टीकाकरण किया गया। 

करीब 5865लोगों ने टीका लगवाया। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल समेत 24 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, इसके अलावा 18 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण किया गया। सरकारी चिकित्सालयों में 1685 नए लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले और 45 वर्ष से 59 साल के वह लोग शामिल हैं जो शुगर हार्ट या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं।  2372 ऐसे लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया, जिनको कोरोना टीका की दूसरी डोज लगनी थी। इनमें से 1743 टीकाकरण के लिए पहुंच पाए। निजी अस्पतालों में 1500 का टारगेट रखा गया, इनमें 904 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे। नए लोगों में करीब 2589 ने टीका लगवाया। खास बात यह है कि अब जिले के अधिकतर अस्पताल कोरोना फ्री हो गये हैं। चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है।


 बता दें कि शहर के 18 निजी चिकित्सालयों ने स्वास्थ्य विभाग में सरकारी शुल्क जमा कर वैक्सीन ली है। इन सभी चिकित्सालयों ने कोरोना वैक्सीन की 100.100 डोज ली थी। इन चिकित्सालयों में एक डोज के लिए 250 रुपये लिए जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना से बचाव का टीका निशुल्क लगाया गया। इन केंद्रों पर नए मरीजों के रजिस्ट्रेशन भी किए गए हैं। इन केंद्रों पर टीका की दूसरी डोज भी लगाई गई।
इन सरकारी अस्पतालों में लगाया गया टीका
मेडिकल अस्पतालए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी दौराला, पांचली खुर्द, सरूरपुर, माछरा, भूड़बराल, हस्तिनापुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यूपीएचसी साबुन गोदाम, तहसील राजेंद्र नगर, कंकरखेड़ा, नंगलाबट्टू, पुलिस लाइन, मेडिकल, जिला महिला चिकित्सालय यूपीएचसी कैंट सीएचसी भावनपुर परिक्षितगढ़ मवाना सरधना रोहटा खरखौदा यूपीएचसी ब्रह्मपुरी इस्लामाबाद जाहिदपुर मलियाना पीएल शर्मा अस्पताल में टीकाकरण हुआ।
इन निजी केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण
लोकप्रिय अस्पताल एप्सनोवा सुपरस्पेशलियटी गंगानगर अस्पताल संतोष निरोगधाम आनंद अस्पताल उर्मिला त्यागी नर्सिंग होम होप हॉस्पिटल धनवंतरी हॉस्पिटल रीता मल्टी स्पेशलियटी पुष्पा आरोग्य हॉस्पिटल आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल दयानंद नर्सिंग होम विनायक नर्सिंग होम सिद्धि विनायक मेडिकल सेंटर एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल डॉ ममता हॉस्पिटल सीबी मैमोरियल नर्सिंग होम समेत अन्य अस्पताल में टीकाकरण किया गया। इस मौके पर मेडिकल कालेज कें प्रचार्य डा ज्ञानेन्द्र कुमार, सीएमओ डा अखिलेश मोहन आदि अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना की 3477 जांचए कोई पॉजिटिव नहीं
 मेडिकल कालेज की माइक्रोबॉयालॉजी लैब में 3452 कोरोना सैंपल की जांच की गई। जांच में 3 कोरोना   मरीज मिला । अब जिले के अधिकांश कोरोना अस्पताल कोविड फ्री हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts