कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत व्याख्यान का आयोजन


मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद द्वारा बरेली कॉलेज बरेली में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.वंदना शर्मा के अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डा. वन्दना शर्मा ने ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य लक्ष्य और इसके लाभ के विषय में बताते हुए लैंगिक समानता महिला पुरुषों के समान अधिकार और कर्तव्य को छोटे छोटे उदाहरणों द्वारा समझाया।

उन्होंने छात्राओं के शोषण, प्रेम सौहार्द आदि के बारे में भी बताया।  डा. वंदना ने छात्राओं को उच्च शिक्षण की सलाह दी और साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अपने कैरियर एवं पारिवारिक उत्तरदायित्व में शिक्षा का सदुपयोग करने की ओर प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों दोनों के प्रति जागरूक होने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अपने आसपास अगर किसी महिला के ऊपर अत्याचार व दुर्व्यवहार हो रहा है तो उसकी जिम्मेदार खुद महिलाओ की है और आसपास जो महिलाएं हैं उन्हें भी इस बारे में आवाज उठानी चाहिए।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर में प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ के मनोचिकित्सा विभाग के मनोसामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनीता शर्मा ने छात्राओं को जीवन कौशल, तनाव प्रबंधन की तकनीक तथा समूह दबाव एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपना व्याख्यान दिया और परामर्श एवं निर्देशन प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं को अपने जीवन में विभिन्न परिस्थितियों में सकारात्मक सोच एवं चिंतन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तथा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तनाव का सकारात्मक रूप से सामना करने की विभिन्न तकनीकों और विश्राम तकनीक के बारे में भी विस्तारपूवर्क समझाया। उन्होंने स्वयं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझाते हुए विशेष तौर पर कोविड-19 जैसी बीमारी को मास्क पहनने एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखने तथा संकीर्ण सोच को दूर करने की बात कही।
 कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण प्रदीप ने  एवं संयोजन डॉ वेणु वनिता एवं कुमारी स्मृति यादव ने किया।  इसके अतिरिक्त सिद्धि गुप्ता , प्रीति सिंह सोनिका नागर  विनीता पुंडीर, पूजा राय आदि प्रवक्ताओं ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन छात्राओं की समस्या सुनते हुए छात्राओं को परामर्श प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts