नए मंडलायुक्त ने बताया, एयरपोर्ट की सबसे बड़ी बाधा हटी
    जल्द ही टर्मिनल आदि निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा


मेरठ। मेरठ वासियों के लिए एक खुशखबर है। अब मेरठ के लोग जल्द ही शहर से हवाई यात्रा का सफर कर सकेंगे। नए मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मेरठ से हवाई उड़ान में सबसे बड़ी बाधा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर थी। बताया गया कि नियमानुसार 150 किलोमीटर की परिधि में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्वीकृति लेनी होती है। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। वहां से एनओसी भी जारी हो गई है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही टर्मिनल आदि निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने अभी समय सीमा तय नहीं की लेकिनए बताया कि जल्द ही मेरठ से हवाई उड़ान का सपना पूरा होगा। हालांकि अभी हवाई पट्टी का भूमि अधिग्रहण बाकी है।मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि लगभग सभी प्रकिे्रयाएं पूरी हो चुकी हैं। अब टर्मिनल निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा अब मेरठ से जल्द ही 9 या 19 सीटर का विमान उड़ान भरेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts