मेरठ, 7 मार्च 2021। रविवार को जिले के 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। पूरे जनपद में करीब 3230 लोगों ने मेले का लाभ उठाया। आरोग्य मेले के लिये 107 चिकित्सकों 443 पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली गयीं । इस दौरान 507 आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1176  पुरुष, 1167 महिलाओं,  387 बच्चों ने पंजीकरण कराया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1494 कोरोना (एंटीजन) जांच की गयी। कोविड हेल्प डेस्क पर 2041 लोगों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मेले में सबसे ज्यादा मरीज 745 चर्म रोग के आये।  मेले में मौसमी बीमारियों की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। नवदम्पति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये गये। मेले में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया सभी पीएचसी पर आयोजित मेले में 1246 पुरुषों, 1454 महिलाओं व 419 बच्चों का पंजीकरण हुआ। इसके अलावा 1805 लोगों की कोविड हेल्प डेस्क पर जांच की गयी जबकि 1394 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें से एक केस पॉजिटिव मिला। मेले के दौरान 511 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
उन्होंने बताया कि हेपेटाइसिस बी के 177, टेस्ट किये गये जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। हेपेटाइसिस सी के 119 टेस्ट किये गये, जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।  88 मरीजों का नेत्र परीक्षण,131 मरीज लिवर, 245 मरीज श्वांस संबंधी रोग से पीड़ित मिले। 213 मधुमेह के रोगी, 782 चर्म रोगी, गैस की बीमारी के 328, टीबी के 27 एनीमिया के 72 उक्त रक्त चाप के 169 रोगी, कैंसर का एक मरीज,  212 गर्भवती की जांच की गयी।83 मरीजों को गभीर बीमारी के चलते मेडिकल के लिए रेफर किया गया। आठ मरीजों की सर्जरी  की गयी। 25 की नेत्र सर्जरी, पांच मरीजों की ईएनटी सर्जरी की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है।
कोविड प्रोटोकाल का हुआ पालन
 सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मुंह पर मास्क या गमछा लपेटे हुए व्यक्तियों को ही मेले में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर. थर्मल स्क्रीनिग. सैनिटाइजर. रैपिड जांच किट और आवश्यक दवा सहित समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts