मेरठ। जी जी फार्म हाउस मेवला फाटक मेरठ महानगर में संत शिरोमणि रविदास महाराज के प्रकटोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद ने समाज में सामाजिक समरसता की जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ जी रहे।
 समर्थ ने बताया आज समाज ने अपने अपने महापुरुषों को जातियों के अनुसार बाट लिया है ।उन्होंने रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया संत रविदास 15 वी शताब्दी के महान संत कवि एवं समाज सुधारक थे,जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में भाईचारा और शांति की स्थापना का ही प्रयत्न किया साथ ही उन्होंने अपने अनुयायियों को भी इसी मार्ग चलने का उपदेश दिया।रविदास ने हमेशा रूढ़िवादी विचारधाराओं का विरोध किया एवं हमेशा मानवतावादी दृष्टिकोण पर जोर दिया।उस समय के बड़े बड़े विद्वान राजा महाराजा उन्हें अपना गुरु मानते थे।उनके द्वारा रचित दोहे एवं शब्दावली आज भी मानव जीवन में प्रासंगिक है।अगर मनुष्य उनके जीवन दर्शन पर चले तो समाज से अनेक कुरीतियो का विनाश हो सकता है।उन्होंने लिखा है
कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री  निमेश वसिष्ठ ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना महानगर समरसता प्रमुख अवनीत बंसल ने रखी एवं अध्यक्षता मुकेश ने की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts