मेरठ।  रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।यूपीएचसी संजय नगर में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रक्तदानशिविर का शुभारंभ किया । शहर के तीन स्थानो ंपर आयोजित रक्तदान शिविर में 358 लोगों ने रक्त दान शिविर में रक्तदान किया।
  संजय नगर मे रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा रक्तदान करना महादान होता है। किसी व्यक्ति की अगर जिंदगी किसी के खून से बच सकती है। इससे बडा दान कोई नहीं को सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन कहा है। विभाग ओर से समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोरेाना काल के दौरान बीच में रोक दिया गया था। फिर से इन्हे आरंभ कर दिया गया है। उन्होने संजय नगर यूपीएचयी में 23 लोगों ने यूपीएचसी नगला बटटू में 137 लोगों ने व यूपीएचसी तहसील में 198 लोगों ने रक्दान किया। रक्तदान कर रहे लोगों का कहना था आम आदमी को भी रक्तदान समय-समय पर करना चाहिए । इससे कोई नुकसान नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts