मेरठ। आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में 250 से अघिक लोगों ने परामर्श लिया जिसमें फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, लैप्रोस्कोपी एवं जनरल सर्जन, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल की जॉच मुफ्त करायी गयी। शिविर में आये सभी मरीजों को जॉचो पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी ।
शिविर में 250 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया जिसमें डॉ अधीर कुमार पाण्ड़ें, फिजिशियन द्वारा 69 मरीजों ने परामर्श दिया। डॉ धनवीर सिंह फिजिशियन द्वारा 77 मरीजों ने परामर्श दिया।डॉ अनिल तनेजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 31 मरीजों को परामर्श दिया। डॉ जगदीप सिंघल ने कान, नाक एवं गला विशेषज्ञ ने 25 मरीजों को परामर्श दिया। डॉ राहुल शर्मा, लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन ने 22 मरीजों को परामर्श दिया। डायटीशियन ज्योति सिंह ने आहार सम्बन्धित 37 मरीजों को परामर्श दिया ।डॉ धनवीर सिंह, फिजिशियन ने कैम्प में आये सभी मरीजों को शुगर एवं ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के परामर्श के साथ कोविड़ नामक महामारी के बारे में जागरूक किया एवं इससे कैसे बच सकते है इस सम्बन्ध में विस्तार से समझाया। कोविड़  आईआईएमटी हॉस्पिटल में अभी तक 300 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शिविर में आये सभी लोगो ने हॉस्पिटल प्रबंधक को आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन कराने का आग्रह किया। हॉस्पिटल प्रबंधक शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया जिन्होनें शिविर को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts