मेरठ। 1 से 7 मार्च तक मनाये जाने वाले प्रधानमत्री औषधि परियोजना के तहत सोमवार केा बेगम पुल स्थित पीएम जन औषधि केन्द्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 181 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व टेस्टिंग की गयी। औषधि केन्द्र के प्रभारी डा भरत कुमार गुप्ता ने बताया इस वर्ष भी प्रधानमंत्री जन औषधि सप्ताह का आयोजन 1 से 7 मार्च तक किया जा रहा है। इसके अर्न्तगत 1 मार्च सोमवार को आज नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया।2 मार्च मंगलवार को एनसीआर मेडिकल कॉलिज में चिकित्सकों से चर्चा, 3 मार्च बुधवार को सुभारती फार्मेसी कॉलिज में फ ार्मेसिस्ट से चर्चा, 4 मार्च ब्रहस्पतिवार को दुर्गा बाडी कन्या इन्टर कॉलिज में कन्याओं को नि:शुल्क सैनेट्री पैड वितरण व हीमोग्लोबिन जांच शिविर, 5 मार्च शक्रवार को सिनियर सिटीजन से चर्चा, 6 मार्च शनिवार को जन जागरण का आयोजन किया जायँगा। 7 मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औषधि परियोजना के लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे। सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। सोमवार के आयोजन में 181 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ परिक्षण ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच व अन्य सभी प्रकार के टेस्टिंग 50 प्रतिशत मूल्य पर कराये। बुर्जुग, महिला व बच्चों ने भी भाग लिया। डॉ भरत कुमार गुप्ता, डा विनय भरत, श्री गौतम कपूर, रवि व तुषार का विशेष योगदान रहा। एक 85 वर्ष के बुर्जुग श्याम ने जो कैम्प में जांच कराने आये थे विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कैम्प के आयोजकों एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मेरठ कार्यारत सभी लोगों का बहुत आभार व्यक्त किया व सभी को आर्शीवाद दिया।
No comments:
Post a Comment