विभागीय अधिकारी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कराकर प्रगति आख्या जिला व शासन स्तर पर भेजे.
मेरठ । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिषन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत 8 मार्च 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विकास भवन में अभियान की समीक्षा के संदर्भ में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी शषांक चैाधरी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमो को सफलतापूर्वक कराये तथा प्रतिदिन उसकी प्रगति आख्या जिला व शासन स्तर पर भेजे। उन्होंने आगामी 6 मार्च को भी एक बैठक आहूत करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत 8 मार्च तक चलाये जा रहे अभियान में 25 से अधिक विभागों द्वारा अनेको कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उन्हंोने बताया कि मिशन शक्ति अभियान आगामी चैत्र नवरात्र ;21 अप्रैल 2021 तक प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त श्रम, प्रोबेशन विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह अपने.अपने कार्यक्रमं को सफलतापूर्वक संचालित कराये।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक ब्रजेश चन्द्र, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कंसल, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, सहायक आयुक्त श्रम घनश्याम सिंह, डीपीओ शत्रुघ्न कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment