मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान सोमपाल का शव देर रात किठौर थाने पहुंचा। जिसके बाद थाने से लेकर गांव तक जमकर हंगामा हुआ। परिवार के लोगों ने जवान को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए उसके अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। दोपहर बाद तक गांव के बाहर श्मशान घाट में ग्रामीणों और परिजनों का हंगामा जारी था।
बताते चलें छुछाई निवासी सोमपाल 158 बटालियन सीआरपीएफ में जवान थे। फिलहाल सोमपाल झारखंड के गुमला जिले में बनारी पिकेट पर तैनात थे। बृहस्पतिवार की रात सोमपाल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद देर रात सोमपाल का शव किठौर थाने पहुंचा। जहां ग्रामीणों और परिजनों ने सोमपाल की खुदकुशी पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर किसी तरह परिजन शव को गांव में ले गए। लेकिन इसके बाद गांव के बाहर श्मशान घाट में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने सोमपाल को शहीद का दर्जा दिए जाने, परिवार को 20 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित मृतक के बच्चों को सरकार की तरफ से मुफ्त शिक्षा का प्रबंध किए जाने की मांग उठाई। इसी के साथ अपनी मांगे पूरी ना होने और डीएम के मौके पर ना पहुंचने तक शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। दोपहर बाद तक परिजनों का हंगामा जारी था। वहीं, सपा नेत्री सीमा प्रधान और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर मृतक के परिजनों के बीच पहुंच चुके थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts