भिवानी, 27 फरवरी  । कृषि कानूनो को लेकर किसान आंदोलन को मजबूत करने में और विपक्ष सियासत गरमाने में जुटा है। भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर किसानों की जीत और सरकार की हार हो चुकी है। साथ ही उन्होंने किसानों से फसलें नष्ट न करने की भी अपील की।
 राज्यसभा सांसद भिवानी-दादरी रोड स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने पर समर्थन देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने व अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने की बात कही और सरकार से जल्द किसानों से बात करके माँग मानने की अपील की।
    इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इतने बड़े व लंबे समय तक चले शांतिपूर्वक आंदोलन में नैतिकता के तौर पर सरकार की हार व किसानों की जीत हो चुकी है। उन्होंने किसानों से फसलें नष्ट न करने की अपील की और कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क पडऩे वाला नहीं, क्योंकि जिस सरकार को 200 से ज़्यादा किसानों की मौत से फर्क नहीं पड़ता उसे नष्ट करने से क्या फर्क पड़ेगा। 
सरकार द्वारा किसानों को समझाने के लिए अभियान शुरू करने पर दीपेन्द्र ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समझाने का नहीं, बल्कि बहकाने का अभियान चला रही है। 
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा मीटिंग की वीडियो वायरल से ये स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा परेशान है कि आखिर किसानों को ये बिल समझ कैसे आ गए। वही उन्होंने सूबे के गृह मंत्री द्वारा लव जिहाद को लेकर कानून बनाने पर कहा कि सरकार द्वारा पट्टी बांधने से मुद्दा नही बदल जाता, क्योंकि आज मुद्दा लव जिहाद नहीं, बल्कि किसान आंदोलन है।
    साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायक बलराज कूंडु के ठिकानों पर रेड को उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बताया। अब देखना होगा कि सरकार किसानों के साथ विपक्ष के ऐसे वारों से कैसे पार पाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts