मेरठ।  शुक्रवार को  मवाना रोड पर पुलिस जिप्सी और रोडवेज बस की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से रोडवेज का चालक फरार है।


पुलिस लाइन की जिप्सी एस्कॉर्ट में चलती है। वह शुक्रवार को मवाना तक किसी वीआईपी को एस्कॉर्ट दी। जिसके बाद वह मवाना से वापस पुलिस लाइन के लिए लौट रहे थे। मेरठ.पौढ़ी हाईवे पर बना गांव के सामने मेरठ डिपो की रोडवेज बस  संख्या यूपी 15-AT 8721 ने जिप्सी में सामने से टक्कर मार दी।  टक्कर इतना जबरदस्त थी जिप्सी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। बस के आगे के पहिए निकल गया।  आसपा के लागों ने किसी भी मौके पर पहुंचकर किसी तरह जिप्सी में सवार पुलिस कर्मियों को बाद निकाला ।  

तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल उपचार के लिये रक्षापुरम स्थित अप्सनोवा हास्पिटल, व जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, घटना के बाद चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। यात्रियों के मुताबिक बस मेरठ से बिजनौर जा रही थी। पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले आई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts