मेरठ । ब्रॉडबैण्ड टेस्टिंग और वेब.आधारित नेटवर्क डायग्नॉस्टिक ऐप्लीकेशन्स के  ग्लोबल लीडर व्वासं ने वी के गीगानेट को लगातार दूसरी तिमाही के लिए भारत का सबसे तेज़ 4जी  नेटवर्क बताया है। वी ने अक्टूबर.दिसम्बर 20 की तिमाही में अन्य सभी ऑपरेटरो की तुलना में सबसे तेज़ 4जी  डाउनलोड और अपलोड स्पीड दी हैए ऊकला के मुताबिक यह देश भर में छह माह की अवधि में लगातार सबसे तेज़ स्पीड देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में वी का गीगानेट 42 मुख्य शहरों. मेरठ, लखनऊ, कानपुर,अन्य शहरों में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए स्पीड चार्ट में सबसे आगे रहा है। सबसे तेज़ 4जी  नेटवर्क का वैरिफिकेशन व्वासं द्वारा देश भर के 4जी  उपयोगकर्ताओं के साथ किए गए स्पीड टेस्ट के विश्लेषण के आधार पर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts