कम से कम नजदीक स्टेशन के यात्रियों को भी लेना पड रहा 30 रूपये का टिकट

 

मेरठ। गत22 फरवरी से दैनिक यात्रियों के लिये आरंभ ई पैेसेंजर ट्रेन 11 माह के बाद चलनी आरंभ हुई है। लेकिन यात्रियों की खुशी के साथ परेशानी भी खडी हो गयी है। पैेसेंजर ट्रेन तो वही है। बस उसका किराया बढा दिया गया है। हालाकि किराए के साथ-साथ ट्रेन की स्पीड भी बढा दी गयी है। ट्रेन से कुछ सफर कम तो होगा। लेकिन सबसे अधिक नजदीक के स्टेशन तक जाने वाले रेल यात्रियों को कम से कम 30 रूपये का टिकट लेकर यात्रा करनी होगी।
  अभी तक पैेसेजर टे्रन मे सफर करने वाले यात्रियों के लिये मासिक पास भी नहीं बनाया जाएगा।
स्पेशन के नाम पर बढाया किराया
 रेलवे ने गत 22 फ रवरी से मेरठ से गुजरने वाली दिल्ली .सहारनपुर पैेंसेजर स्पेशल ट्रेन का संचालन आरंभ कर दिया है। इस ट्रेन को गत वर्ष मार्च माह में कोरोना ंसंक्रमण के  चलते बंद कर दिया गया था। अब ट्रेनों को धीरे धीरे शुरु किया जा रहा हैए इसके तहत ही इस पैसेंजर को स्पेशल बनाकर शुरु किया गया है। इसलिए ही स्पेशल के नाम पर टिकट का किराया कम से कम 30 रुपये निर्धारित कर दिया गया हैण् इससे मेरठ से परतापुरए मोहिउददीनपुरए मोदीनगरए मुरादनगरए गुलधर आदि स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगाए क्योंकि पहले इन स्टेशनों तक का सफर दैनिक यात्री 10 से 20 रुपये तक कर लेते थे। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि यह ट्रेन स्पेशल बनाकर चलाई गई है। यह पैसेंजर से कम समय में सफर पूरा करेंगे इनकी गति तेज है इसलिए टिकट भी एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार लिया जा रहा है।
 यह हुआ बदलाव
 पहले मेरठ से दिल्ली का पैेसेजर ट्रेन का किराया 20 रूपये था जिस बढा कर 40 रूपया कर दिया गया है। गाजियाबाद का कोरोना काल से पहले किराया 15 रूपये था जो बढा कर 30 रूपये कर दिया गयाहै। मेरठ से मुजफ्फरनगर का किराया 20 रूपये से बढा कर 35 रूपये कर दिया गया है। खतौली का किराया 10 से बढकर 30 रूपये हो गया है। दिल्ली से सहारनपुर तक चलने वाले दिल्ली सहारनपुर मैनू 26 स्टेशनों पर रूक रही है।
  नजदीक के स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी
   स्पेशन ट्रेन में किराया बढने के कारण सबसे ज्यादा उन यात्रियों को हो रही है। जो परतापुर मोहिददीनपुर व मोदीनगर व मुरादनगर या दौरालाए सकौती  व खतौली जाते है। इस स्टेशनों पर काफी संख्या में यात्री यात्रा करते है। जिसमें ज्यादातर नोैकरी पेशा वाले है। स्पेशन के नाम पर उसकी जेब तक अधिक मार पड रही है।
  कोरोना ने पहले ही दम निकाला अब रेलवे ने निकाला दम
   स्पेशल  पैसेजंर ट्रेन में सफ र करने वाले यात्री मजबूरी में ट्रेन में सफर कर रहे है। लेकिन उनका कहना है कोरोना के कारण पहले उनके वेतन में कटौती हो गयी है। अब स्पेशल टे्रन चलने से जेब पर मार पड रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts