मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम स्थित जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को कोर्डियों चैरिटी के साथ संयुक्त तत्वावधान में २३ वॉ स्थायी पेस मेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरठ व आसपास जिलों के १२ मरीज केा पेस मेकर लगाये गये । इस दौरान अन्य मरीजों के पेस मेकर को चैक किया गया।
   डा राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों को दवाईयों ,अस्पताल तथा स्वस्थ्य होने के उपरांत भी मेडिकल फोलोअप फ्री किया जाएगा। उन्होने बताया बदलते हुए आधुनिक युग में दिल के रोगियों की संख्या में निरन्तर बढ़ती जा रही है। ऐसे दिल के रोगी जिनके दिल की धडकनों की रफ्तार कम हो रही है व अपना रजिस्टैशन पर करा लें जिससे फरवराी माह में उनकी जांच आदि प्रक्रिया करने के पश्चात मार्च में होने वाले फ्री पेसमेकर कैंप में उनकों फ्री पेमस मेकर लगाया जा सके। उन्होने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से गरीब तबकों के दिल के मरीजों को चिन्हित करके इलाज के लिये भेजा गया। उन्होनें बताया कैंप में मेरठ के साथ बरेली का एक, गाजियागाद ,सहारनपुर से एक, बिजनौर से एक आगरा के एक मरीज को फ्री पेसमेकर लगाये गये। उन्होने बताया कैं प में ९ महिलाओं जिन्हे निशुल्क पेसमेकर लगाए गये थे। उनका चेक किया गया। उन्होने बताया पेसमेकर लगाने में ३० मिनट का समय लगता है। जिसके बाद मरीजों को पहली जैसी परेशानियों का समय पर करना नहीं पडता है। एक पेसमेकर लगभग  एक पेसमेकर लगभग १० से १५ सालों तक काम करता है। जरूरत पडने पर इसे बदल भी दिया जाता है। अथवा बैट्री बदल दी जाती है। इस मोक्े पर डा एस कुमार , डा राकेश मौर्य, शिवाशंकरन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts