आगरा। आगरा में नाबालिग ने अपने मां के आशिक की हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि उसे मां के रिश्ते से दिक्कत थी क्योंकि मृतक प्रेमी नशे की हालत में उसकी मां से मारपीट करता था आगरा शहर के सदर क्षेत्र में रामतेज हॉस्पिटल के करीब शुक्र्र्रवार की रात नाबालिग बेटे ने मां के प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने फावड़े से मृतक के चेहरे और गर्दन पर कई हमले किए, बताया जा रहा है कि नाबालिग की मां, पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ ही रहती थी। पुलिस ने वारदात की सूचना के कुछ देर बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मीना नाम की महिला अपने पति जॉन पप्पू को छोड़ दिया था और अपने आशिक के साथ रहती थी। मीना का आशिक बाबू पुत्र मंगलदास उसका रिश्ते का मामा भी लगता है।मीना का 17 साल का बेटा भी उसके साथ रहता था।बाबू ने नशे में मीना के साथ मारपीट की और उससे शराब के लिए रुपये मांग रहा था।मीना के बेटे को पहले से ही ये रिश्ता नही पसंद था और जब बाबू ने रात को उसकी मां के साथ मारपीट की तो वह आक्रोशित हो गया। उसने सोते समय बाबू पर हमला बोल दिया। हत्या के बाद मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि छोटे नाम का एक व्यक्ति इस घटना का चश्मदीद है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने पुलिस ने हत्यारोपी किशोर को पकड़ा तो वह रोने लगा।उसने कहा कि गुस्से में मार डाला। उसका आरोप है कि बाबू के कारण उसका परिवार टूट गया था। वह मां के साथ मारपीट करता था। लोग अक्सर उसका और उसकी मां का मजाक उड़ाया करते थे। उसे बाबू का लड़का बोलकर चिढ़ाते थे। एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिग है। जिस कारण नाबालिगों के लिए बने कानून के तहत ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment