फाइनल मुकाबले में उसने पहलवान क्लब को हराया

 वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ।  करन  पब्लिक स्कूल में चल रहा दूसरी कारपोरेट क्रिकेट लीग का समापन हो गया। फाइनल मुकाबला रॉय क्लब ने पहलवान क्रिकेटक्लब को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम के क्रिकेटर रहे प्रवीन कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार वितरित किये।
  फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहलवान क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर बनाया। राजा ने 46 शहजाद ने29 हैदर ने 26 रन बनाये। उपेन्द्र व अमर ने दो. दो विकेट प्राप्त किये। माधव प्रताप ने तीन विकेट प्राप्त किये।
 जीत के इरादे से मैदान में उतरी रॉय स्पोटर्स ने शुरूआत में हाथ दिखाने आरंभ कर दिये। टीम ने 19ण्1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट को हासिल करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। करनवाधवा ने 74 अनुज ने 42 अभिषेक राय ने 20 रन बनाये। शिबली ने चार जीशान ने एक विकेट प्राप्त किया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व क्रिकेटर प्रवीन कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम 21  हजार व 10 हजार रूपये नकद प्रदान किये। बेस्ट कैेच लेने का पुरस्कार करन वाधवा ए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार शहजाद बेस्ट बैस्टमैन का पुरस्कार सिद्धार्थ को दिया गया। टूर्नामेंट आफ दी सीरीज का पुरस्कार अनुज को दिया गया। इस मौके पर कोच अतहर अली, सुशील त्यागी, आकिल खान,सौरभ दत्ता आदि मौजद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts