मेरठ। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित, परफॉर्मेंस केंद्रित स्मार्टफोन सीरीज़ - नाजऱ्ो 20 सीरीज़ प्रस्तुत की। यह सीरीज़ भारत के युवाओं के लिए है, जिन्हें थ्रिल व रोमांच पसंद है। नाजऱ्ो 20सीरीज़ में तीन बेहतरीन स्मार्टफोन - नाजऱ्ो 20 प्रो - सबसे शक्तिशाली 65 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन; नाजऱ्ो 20 - गेमिंगप्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ मिड रेंज स्मार्टफोन; और नाजऱ्ो 20, - गेमिंग के लिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर के अलावा नाजऱ्ो सीरीज़ में फास्ट चार्ज एवं शक्तिशाली बैटरी दी गई हैं। इस सीरीज़ के साथ रियलमी ने अपग्रेडेड रियलमी यूआई 2.0 भी प्रस्तुत किया है, जो जनरेशन ज़ैड के यूज़र्स के लिए अतुलनीय क्रिएटिविटी, सोशल एवं प्रोडक्टिविटी पर केंद्रित है।
नाजऱ्ो 20 सीरीज़ के लॉन्च पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा'नाजऱ्ो 10 सीरीज़ में 'पॉवर मीट्स स्टाईलÓ की हमारी परंपरा शामिल है। हमें इसके लिए काफी सराहना व बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। हमने छोटे से समय में ही 1 मिलियन नाजऱ्ो यूज़र्स बनाने की उपलब्धि हासिल की। नाजऱ्ो सीरीज़ की नई जनरेशन के लॉन्च के साथ हमारे 'डेयर टू लीपÓ का विजऩ का विस्तार हो रहा है और हम युवाओं को पॉवर, परफॉर्मेंस एवं फन का बेहतरीन मिश्रण प्रदान कर रहे हैं। हम नाजऱ्ो की यह सीरीज़ विविध मूल्य वर्गों में लेकर आए हैं। नाजऱ्ो 20 सीरीज़ युवाओं के ब्रांड के रूप में रियलमी की स्थिति मजबूत करेगी और लाखों स्मार्टफोन यूज़र्स के बीच हमारी पहुंच का विस्तार करेगी। नाजऱ्ो सीरीज़ को अलग पहचान व छवि देने के लिए हमने ब्रांड के लोगों को शक्तिशाली व विजयी डिज़ाईन दिया है, ताकि यह उन यूज़र्स के साथ सामंजस्य बना सके, जो स्मार्टफोन का बेहतर व शक्तिशाली अनुभव पसंद करते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts