वरिष्ठ  संवाददाता

 मेरठ। हापुड में चल रहे आल इंडिया टी .20 क्रिेकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन देव एकेडमी व करने अपने -अपने मैच जीते कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 प्रथम ऑल इंडिया 20-20 जेएमएस क्र्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन देव क्र्रिकेट एकेडमी दिल्ली ने काल्वीन एकेडमी नकूड केा 30 रनों से हरा कर अपना अंतिम लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। देव एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 159 रन बनाये।  नकूड की टीम 20 ओवर में मात्र 129 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में टीसीए क्र्रिकेट एकेडमी पिलखुवा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाये। जवाब में करन क्र्रिकेट एकेडमी ने 19.3 ओवर में जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। जुएब ने 29 यदु ने 29 रन बनाये। मुख्य अतिथि पूर्व अंडर 19 खिलाडी मोबिन अहमद व आयुष सिंहल ने टीमों के खिलाडियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज गु्रप सी के मैच खेले जाएगे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts