वरिष्ठ संवाददाता 
 

मेरठ/ बागपत। पउप्र के दो जिलों मेरठ और बागपत में दो साधुओं की लाश मिलने से ह?कंप मच गया है। एक साधु की लाश गांव के बाहरी छोर स्थित तालाब में तैरती मिलीए जबकि दूसरे का शव नदी में प?ा मिला। एक साधु की पहचान नहीं हो पायी है। शरीर पर साधुओं की वेशभूषा से उनके साधु होने की बात सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। साधुओं के शव मिलने के बाद हिंदु संगठन से जु?े कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
बागपत के टीकरी कस्बे में सुबह गांव के लोग घर के बाहर निकले। खेतों की ओर जा रहे लोगों को तालाब के किनारे एक लाश प?ी हुई नजर आई। लोगों को भी? मौके पर जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आस.पास लोगों से पूछताछ कीए लेकिन कोई भी लाश को नहीं पहचान सका। लेकिन बाद में पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान हो गई। वहीं दूसरी लाश मेरठ की सरधना गंगनहर में बहती हुई पाई गई। यहां भी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लाश के शरीर पर साधु की वेशभूषा से इस बात का पता चला है कि वह कोई साधु की लाश है। लेकिन उसके बारे में भी पुलिस को पूछताछ में कुछ पता नहीं चला है। दोनों ही मामलों में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। लाश के शरीर पर साधुओं की वेशभूषा थी। देखने में साधु अधे? उम्र के लग रहे थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में साधु के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts