रात में शराब पीकर माहौल खराब कर रहे है लोग
अपने की घर की महिलाओं के साथ मारपीट पर हो जाते है आमदा
महिला उत्पीडऩ को दे रहे ये लोग बढ़ावा
कॉलोनी का कर रहे है माहौल खराब, ज्यादातर लोग पुलिसकर्मी
न्यूज प्रहरी, मुजफ्फरनगर।एक तरफ सरकार लॉकडाउन में व्यवस्था बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ही कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

ताजा मामला एकता विहार कॉलोनी से सामने आया है। जहां ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी पर तैनात है लेकिन अगर माहौल की बात की जाए तो वहां के हालत किसी मयखाने से कम नहीं है। रात के समय में कुछ लोग शराब के नशे में इस कदर बेकाबु हो जाते है कि अपनी ही घर की महिलाओं को बुरी तरह मारते है इतनी ही नहीं पड़ोसियों के साथ भी अभदद्रता करने पर उतारु हो जाते है। और ये आलम तब है जब एकता विहार में ज्यादातर पुलिसकर्मी निवास करते है। और चंद कदमों की दुरी पर पुलिस चौकी है। इतना ही नहीं पुलिस वाले रात में खाना पूर्ति के लिए गस्त करने भी आते है। बावजूद इसके वहीं आए लोग शराब के नशे में मारपीटए गाली.गलौच पर आमदा है। हद तो तब देखने को मिलती है जब ये लोग अपने पुलिसकर्मी होने का रौब झाड़ते है और रात में शराब पीकर गंदी.गंदी गालियां देते है। इस तरफ प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। और कहीं ना कहीं एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी भी ये जिम्मेदारी बनती है कि इस तरह के कृत्य का विरोध करे। इस तरह की घटवा महिला उत्पीडऩ को तो बढ़ावा देती ही है साथ ही आस.पड़ोस में छोटे बच्चों पर भी फर्क पड़ता है। कॉलोनिवासीयों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
No comments:
Post a Comment