ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने ढाई लंका

.दूसरी लड़की के बीच में आने पर डलवाया पुलिस का छापा

.ढवाईनगर में नौचंदी पुलिस ने दबिश देकर तीन को उठाया


मेरठ से लियाकत मंसूरी की रिपोर्ट 


न्यूज प्रहरी, मेरठ। ये कहानी बिल्कुल फिल्मों जैसी है। गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद प्रेमी की लंका को तहसनहस करा दिया। प्रेमिका ने इसके लिए पुलिस की मदद ली। छापा मारकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैए हालांकि जिस प्रेमी को पकड़वाने के लिए प्रेमिका ने यह सब किया वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार युवक सट्टा माफिया हैए जो ढवाईनगर में लॉकडाउन के दौरान सट्टा करवा रहा था। ये भी सामने आया कि प्रेमिका भी गांजा और चरस की तस्करी करती है।


नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाईनगर में लॉकडाउन के दौरान सट्टा खिलाया जा रहा था। यह सब पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था। कई बार इसकी शिकायत की गईए मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस सट्टा माफिया के यहां सट्टा खेला जा रहा थाए उसने बाहर गली में बल्लियां लगा रखी थीए ताकि पुलिस अंदर न आ सके। पैदल आए तो इसकी खबर पहले ही मिल जाए। सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैए जो सट्टा खेल रहे थे। उनके पास से पर्चियां भी बरामद हुई है। हालांकिए इस दौरान सट्टा किंग भागने में सफल रहा। एसएचओ ने बताया कि फरार आरोपित वांटेड हैए जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उसके होने की खबर मिली थीए लेकिन वह फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस खेल में सट्टा माफिया की प्रेमिका का हाथ है। ये प्रेमिका भी सट्टा किंग है और गांजा व चरस की तस्करी करती है। लोहियानगर में इसका सिक्का चलता है। खरखौदा पुलिस से इसकी शिकायत की गईए मगर कभी कार्रवाई नहीं हुई।

बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल


दरअस्ल सट्टा माफिया की दूसरी लड़की से दोस्ती हो गई, जिसकी भनक प्रेमिका को लगी तो उसने विरोध किया। प्रेमिका ने बताया कि सट्टा किंग उसे जान से मारने की धमकी देता है। इसीलिए उसने शिकायत की। प्रेमिका की भी एक वीडियो वायरल हो रही हैए जिसमें वह एक बुजुर्ग को पीट रही है।

लड़की बीच में आने पर पैदा हुई खटास


सूत्रों की माने तो सट्टा किंग और उक्त प्रेमिका दोनों मिलकर सट्टा खिला रहे थे। लोहियानगर में प्रेमिका का सिक्का चलता है तो ढवाईनगर में सट्टा किंग का। अचानक कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच एक लड़की आ गई। सट्टा किंग का लगाव लड़की की ओर होने पर प्रेमिका ने विरोध किया तो यही से रिश्तों में खटास पैदा हुई। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई। अब सट्टा किंग फरार है।

बोले अधिकारी 


ढवाईनगर में छापा मारकर तीन सट्टा खेलने वाले युवकों को पकड़ा गया हैए जिन्हें जेल भेज दिया गया। दबिश के दौरान सट्टा माफिया भाग गया। वह नौचंदी थाने का वांटेड भी है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसकी कोई प्रेमिका भी है इसकी जानकारी नहीं है।




आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर नौचंदी थाना


No comments:

Post a Comment

Popular Posts