मेरठ में कोरोना से डाक्टर की मौत
प्रसिद्घ फिजिशियन ने मेडिकल पहुंचते ही डाक्टर ने तोडदम
न्यूज प्रहरी ,मेरठ। जिले में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे है। सोमवार को जिले में कोरोना २० वी मौत हो गयी। वैशाली स्थित निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक की मेडिकल लेजाते हुए मौत हो गयी उनका गढ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहीं कोरोना के ११ अन्य सकं्रमित मरीज मिलने से मेरठ में कोरोना का आंकडा 335 जा पहुंचा है। आंकडा तेजी से ऊपर जाता देख आम जनता के साथ अधिकारियों के भी होश उडा दिये है।
एल ब्लॉक शास्त्री नगर में प्राइवेट क्लीनक चलाने वाले वैशाली कालोनी निवासी फिजिशियन डाक्टर कई दिनों से तबियत खराब होने के कारण गढ रोड स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को उनकी तबियत अचानक बिगडने लगी तो आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। यह मेरठ में २० वी मौत हो है। जो कोरोना से हुई है। वहीं सोमवार को ११ और मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। इसमें एक खैर नहर स्थित दवा मार्केट मे फार्मामिस्टीकल में कार्य करता था। पिछले कई दिनों से वह काम नहीं आ रहा था। तबियत खराब होने पर उसने एक प्राईवेट लैब में जांच करायी थी। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस तरह मेरठ में कोरोना से संक्रमित मरीजों को आंकडा ३३५ जा पहुंचा है जो काफी चिंताजनक है।
No comments:
Post a Comment