कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, विरोध के बाद अधिकारियों ने लिया ज्ञापन
वाराणसी में घाटों के ध्वस्तीकरण का मामला
मेरठ। वाराणसी के ऐतिहासिक एवं पवित्र मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन प्रशासन की सख्ती के चलते संभव नहीं हो सका। प्रदर्शन से पूर्व ही जिला प्रशासन ने पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी सहित सरधना व मवाना तहसील के कांग्रेस नेताओं मूलचंद भाटी व जितेंद्र पांचाल को हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पार्टी नेताओं में रोष व्याप्त हो गया और वह अधिकारियों को ज्ञापन देने पर अड़ गए।
मामला गर्माता देख एसीएम सिविल लाइन प्रभाकर तिवारी ने कांग्रेस नेताओं से वार्ता की और उसके बाद कैंप कार्यालय पहुंच ज्ञापन लिया। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी ने मांग की कि 10 जनवरी को जो लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को ध्वस्त किया गया था, उसे गंगा किनारे घाट पर पुनः सम्मानपूर्वक स्थापित करा जाए। इसके अलावा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के ध्वतीकरण को लेकर भी विरोध दर्ज कराया गया। ज़िला प्रवक्ता सय्यद आमिर रज़ा ने कहा कि विकास के नाम पर सदियों पुरानी धार्मिक विरासत को ध्वस्त करना आस्था से खिलवाड़ है। इस दौरान वसी अहमद रिज़वी, उदयवीर त्यागी, योगी जाटव, राकेश कुशवाह, सुनीता मंडल, अरुण कौशिक, एसके शाहरुख, नासिर त्यागी, जाहिद वाहिद, मुकेश गुप्ता, राकेश शर्मा, विजय त्यागी, फैसल मंसूरी, रमेश यादव, मतलूब, मास्टर आसिफ, सुरेंद्र यादव और उवैस अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment