खेलों से होता है बहुमुखी विकासः प्रो. ओपी चौधरी
मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का किया गया सम्मानवाराणसी।पेरेंट्स-टीचर्स मार्शल आर्ट अकादमी पुआरी कला, प्रेमनगर, वाराणसी के वार्षिक उत्सव एवं खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. ओपी चौधरी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग,श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, अपितु मानसिक, गतिक, सामाजिक, नैतिक एवं व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है।
उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों की सोचने - समझने की क्षमता बढ़ती है, समस्या समाधान की योग्यता आ जाती है, आत्म विश्वास में वृद्धि होती है।खेल से बच्चों में टीम वर्क, सहयोग, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और समय प्रबंधन विकसित होता है। इस मौके पर पवन जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राजकुमार पटेल ने अकादमी की संचालिका श्रीमती अंशु सिंह की शंसा करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में जो संस्कार,अनुशासन और विवेक विकसित कर रही हैं वो काबिले तारीफ है। डॉ.राजेंद्र पटेल ने खेल के साथ शिक्षा के प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक मास्टर चंद्र भान पटेल के कुशल निर्देशन में छोटे - छोटे बच्चों ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया। भारत वर्ष की ओर से विदेश जाकर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों यशस्विनी, साधना, अंकिता, दीक्षा और सुधांशु को सम्मानित किया गया।
संस्था की संरक्षक श्रीमती सोनी देवी ने आशीर्वाद स्वरूप सभी अतिथियों को बुके और अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया। इस अवसर पर लालजी सिंह, अरुण कुमार कुशवाहा, अरविंद यादव, बैंक मैनेजर राम नरेश सिंह ने भी अपने विचार रखे।
अतिथियों का स्वागत अकादमी की संचालिका श्रीमती अंशु सिंह ने, धन्यवाद ज्ञापन राम नरेश सिंह ने और संचालन चंद्रभान पटेल ने किया।


No comments:
Post a Comment