बच्चे को बचाने नाले में कूदे थानेदार
पुलिसवालों ने रस्सी पकड़ाकर बाहर निकाला
मेरठ। थाना टीपी नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड़ मंडी क्षेत्र में गहरे नाले में 10 साल का बच्चा गिर गया। बताया जा रहा है कि कांच की खाली बोतलें बीनने के प्रयास यह हादसा हुआ। पानी के तेज बहाव में बच्चा बह गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान शुरू कर दिया। मौके पहुंचे टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण मिश्रा बच्चे को बचाने के लिए नाले में कूद गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। नाले में जमा भारी कूड़े और गाद को हटाया गया। जिससे बच्चे का पता लगाया जा सके। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों के साथ नाले में उतरकर बच्चे की तलाश कर करते रहे ।
पुलिस के अनुसार, बच्चा नाले के किनारे झुका हुआ था। वह अंदर पड़ी कांच की बोतलें निकालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नाले में जा गिरा। यह देखकर राहगीरों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इस पर टीपीनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की जान बचाने की जद्दोजहद में टीपी नगर प्रभारी अरुण मिश्रा बिना वक्त गंवाए खुद नाले में कूद गए। हालांकि, नाले की गहराई और सिल्ट ज्यादा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।।
वहीं, घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान युवक को खोजने में जुटे हैं।
मौके पर 3 जेसीबी मशीनें बुलाई गई
मौके पर 3 जेसीबी मशीनें बुलाई गई हैं। इनकी मदद से नाले की दीवारों और कचरे को हटाकर बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ ब्रह्मपुरी भी मौके पर मौजूद हैं। वह रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा
स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। आस-पास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।


No comments:
Post a Comment