मां ने पतंग उड़ाने से रोका, छात्र ने जान दी
दोस्तों के सामने डांट दिया था; दूसरी मंजिल पर शव लटका मिला
मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के सैक्टर 3 में मॉ के पंतग उड़ाने से रोकने पर एक छात्र फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भेज दिया है। वही बेटे की मौत होने से घर में कौहराम मचा हुआ है।
अनंत चौहान (14) विद्या मंदिर स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था। अनंत के पिता विनय चौहान ड्राइवर हैं।अनंत पिछले 2 दिन से लगातार पतंग उड़ा रहा था। बसंत पंचमी के दिन बारिश होने के बाद भी अनंत नहीं माना और पतंग उड़ाने छत पर पहुंच गया था। आज 26 जनवरी को छुट्टी के दिन भी अनंत सुबह से दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने अपनी छत पर चला गया।बेटे को लगातार तीन दिन से पतंग उड़ाता देखकर मां नाराज हो गई। उन्होंने दोस्तों के सामने अनंत को दोपहर 11 बजे डांटा। कहा- अब पतंग नहीं उड़ाओ, जाकर पढ़ाई करो। पिछले 3 दिन से तो पतंग ही उड़ा रहे हो। दोस्तों के सामने मां की यह डांट सुनकर अनंत दुखी हो गया।इससे नाराज होकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे मकान की दूसरी मंजित में बने कमरे में गया। दोपहर 12.30 बजे जब उसके दोस्त कमरे में गए, तो उसका शव देखा।उसने दुपट्टे का फंदा बनाया था।
इसके बाद दोस्तों ने शोर मचाया। चिल्लाकर अनंत के मम्मी-पापा को बुलाया। आनन-फानन में परिजन उसके कमरे में आए, तो बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे उतारकर लोकप्रिय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिया है।


No comments:
Post a Comment