जिला कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान के बाद लगे ‘जय हिंद’ के नारे
मेरठ। ज़िला कांग्रेस कमेटी ने प्रहलाद वाटिका स्थित पार्टी कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। सुबह से कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। परिसर को तिरंगे झंडों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। ध्वज को सलामी देते हुए देश के शहीदों और संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संविधान के मूल सिद्धांत—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि "गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का स्वप्न देखा और इसके लिए संघर्ष किया।"पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से माहौल गूंजता रहा। बच्चे और युवा तिरंगा हाथों में लेकर ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते दिखे।कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण, फोटो सेशन और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ। संगठन के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में सय्यद आमिर रज़ा, राकेश कुशवाह, योगी जाटव, सुनीता मंडल, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, उमरदराज़, फ़ज़लु पहलवान, फैसल मंसूरी, नेता सादिक, यासर सैफी, अताउल्ला शेख आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment