गणतंत्र दिवस रैली में लाठी-डंडे चले

6 से अधिक लोग घायल, दो हिरासत में; आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया

 मेरठ।   थाना लिसाड़ी गेटक्षेत्र स्थित शौकीन गार्डन कॉलोनी में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा रैली के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। आसिफ चौधरी के आइडियल एकेडमी स्कूल द्वारा आयोजित इस रैली में हुए लाठी-डंडे के हमले में कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा लिया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।कॉलोनी निवासियों का आरोप है कि आइडियल एकेडमी स्कूल का मालिक आसिफ चौधरी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उन्होंने स्कूल के पास एक कैंटीन खुलवाई है, जिसे उनका जीजा आदिल चलाता है। आरोप है कि इस कैंटीन में नशे का सामान खुलेआम बेचा जाता है और हुक्का व सिगरेट पिलाई जाती है, जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल होते हैं।स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि आसिफ चौधरी स्कूल के नाम पर कॉलोनी में गुंडई करता है। उसकी समर गार्डन चौकी में अच्छी पकड़ है और वह पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाकर कॉलोनी के लोगों को डराता-धमकाता है।रैली में हुई इस झड़प से पूरी कॉलोनी में भगदड़ मच गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बावजूद स्कूल मालिक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts