डीआइजी कार्यालय में फहराया तिरंगा
अच्छे काम के लिए डीआईजी ने पुलिसकर्मी सम्मानित
मेरठ। गणतंत्र दिवस पर डीआईजी कार्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया, जहाँ पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत, पुलिस बल ने पूर्ण अनुशासन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।समारोह में डीआईजी ने कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवा के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस बल न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखता है, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ करता है।कार्यक्रम के समापन पर सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच मिठाई वितरित की गई। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा हम सबका पहला कर्तव्य है। उन्होंने तिरंगे की शान, देश की आन और जनता की सुरक्षा को पुलिस की असली पहचान बताया।



No comments:
Post a Comment