क्रॉस कंट्री दौड़ सोनम व सोलानी ने मारी बाजी 

 गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजन , 95 खिलाड़ियों ने शिरकत 

मेरठ। सोमवार को  गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा पुरुष वर्ग की 5 किमी क्रॉस कंट्री एवं महिला वर्ग की 3 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 62 पुरुष व 33 महिलाओं सहित 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दौड़ कमिश्नर आवास से प्रारंभ होकर गंगा कॉलोनी, खाटू श्याम मंदिर, एसएसपी ऑफिस, जिला अधिकारी आवास से स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया।प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में स्टाफ, प्रशिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरुष वर्ग में सोनम यादव प्रथम ,तुषार द्वितीय ,हर्सिन्द्र तृतीय, कुलदीप चौथे, कपिल पांचवे व संदीप छठे स्थान पर रहे ।महिला वर्ग में सलोनी प्रथम, आरती द्वितीय, गुलशमा तृतीय, गुंजनश्री चौथे, रूपा पांचवे ,स्वाति छठे स्थान पर रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय खेल कार्यालय के प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर खिलाड़ी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts