युवक को बेहोश कर लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मेरठ। कार्यक्रम से लौट रहे युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने बेहोश कर लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए व सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना नौचंदी क्षेत्र निवासी आशु गोयल ने 25 जनवरी 2026 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को वह गली नंबर-01 फूलबाग से गुजर रहे थे, तभी तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें बेहोश कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने आशु गोयल से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और करीब चार से पांच हजार रुपये नकद लूट लिए थे।  पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने पर इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को थाने पर हंगामा करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया। फुटेज के आधार पर लूट की धाराओं में संशोधन करते हुए धारा 303 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया।

पुलिस ने सोमवार को फूलबाग कॉलोनी निवासी मानव दीक्षित, शास्त्री नगर निवासी आशीष पाहवा और शेरगढ़ी निवासी साहिल शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, रेडमी नोट 10 प्रो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी मानव दीक्षित का आपराधिक इतिहास भी रहा है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts