आरजी पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में 77वें गणतंत्र दिवस को पूर्ण ऊर्जा, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.कंचन सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष,भूगोल विभाग,मेरठ कॉलेज तथा कोऑर्डिनेटर भूगोल विभाग चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय प्रबंध समिति से उपसचिव डॉ राहुल मित्तल, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यपवन भार्गव, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, तथा आर जी इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ.रजनी रानी शंखधर रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् व ध्वजारोहण के साथ हुआ।
तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति पूर्ण नारे लगाकर एकता,अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। इसी श्रृंखला में एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस की स्वयंसेविकाओ तथा स्पोर्ट्स की छात्राओं द्वारा एक भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया । मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर उसमें सम्मिलित सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एनसीसी कैडेट फरहीन द्वारा संस्कृत गीत का सुमधुर गायन किया गया, इसके पश्चात संगीत विभाग ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण में उत्साह एवं देशभक्ति का संचार फैला दिया। अवनी ने अपनी स्वरचित कविता सुनाकर सभी उपस्थित जनों को उत्साह से भर दिया।आर.जी. इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
यौगिक साइंस विभाग की छात्राओं ने नृत्य द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य की महत्ता का संदेश दिया। एन एस एस स्वयंसेविका हर्षिता ने कविता के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय की हिंदी विभाग प्रभारी प्रो सुनीता सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक उ.प्र. का गणतंत्र दिवस संदेश पढ़ा। मुख्य अतिथि प्रो कंचन सिंह ने अपने प्रेरणादायी विचारों से छात्राओं में देशभक्ति का संचार किया। प्रबंध समिति के प्रतिनिधि ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
आर जी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ रजनी रानी शंख धर ने अपने ओजस्पूर्ण व्यक्तव्य प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने सभी को गणतंत्र दिवस संकल्प एवं मतदाता शपथ दिलाई एवं सभी को लोकतांत्रिक कर्तव्यों के निर्वहन एवं नैतिक मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन एन सी सी एवं भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ ने किया।कार्यक्रम का संचालन एनसीसी इंचार्ज मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी तथा संबंधित समिति की प्रभारी डॉ.उपासना सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारी एवं छात्राओं की उत्साहपूर्वक उपस्थिति रहीं।


No comments:
Post a Comment