मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 मेरठ।  मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में 77वॉं  गणतंत्र दिवस उल्लास एवं गर्व से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर किया गया। 

तत्पश्चात राष्ट्र गान एवं वंदेमातरम की दी गई सामूहिक प्रस्तुति से विद्यालयों के प्रांगण गूँज उठे।विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल वाटिका के नन्हे-मुन्नों द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियॉं दी गईं तथा सभी विद्यालयों में एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति भी दी गई। विद्यालय प्रबंधन एवं सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्य पालन की प्रेरणा तथा संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों, उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं  विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायऍं दी गईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts