लॉयंस क्लब मेरठ क्रांति ने मनाया गणतंत्र दिवस
मेरठ। लॉयंस क्लब मेरठ क्रांति द्वारा भारतीय गणतंत्र का पावन पर्व 77 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से नंदलाल सेखड़ी सरस्वती शिशु मंदिर, रामनगर में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अमरीश सक्सेना, पीएमजेएफ़ द्वारा की गई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को क्लब की ओर से पुरस्कार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए साथ ही विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण की व्यवस्था भी क्लब की ओर से की गई।क्लब के सदस्य लॉयन वरुण त्यागी द्वारा एक निर्धन विद्यार्थी की सम्पूर्ण वार्षिक फीस का चेक विद्यालय प्रधानाचार्या को सौंपा गया।इस अवसर पर भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज का भी आयोजन किया गया एवं विजेता विद्यार्थियों को क्लब अध्यक्ष की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष एवं ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन डॉ. अमरीश सक्सेना पीएमजेएफ़, प्रथम लॉयन लेडी डॉ. साधना सक्सेना, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेज़रर लॉयन आशीष माटा, एग्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एवं ज़ोन सेक्रेटरी लॉयन मनोज जैन, क्लब सेक्रेटरी लॉयन अनुज अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन अरुण चौहान एमजेएफ, लॉयन दीपक सक्सेना, सेवाकार्य चेयरपर्सन लॉयन वेद प्रकाश पाराशर व लॉयन वरुण त्यागी एवं अन्य लॉयन सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment