उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कवि सम्मेलन में हुए भावुक

डॉ. हरिओम पंवार को बताया अपना अभिभावक और प्रेरणास्रोत

पंवार को 24 जनवरी को मिलेगा 'प्रदेश गौरव सम्मान'

मेरठ। बच्चा पार्क स्थित पीएल स्मारक सभागार में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पूर्व दिवस को आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भावुक होते नजर आए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने आए थे तो उनके पास एक पैंट होती, गर्मी में चप्पल और जाड़े में जूता मिलना मुश्किल था।जब गरीब व्यक्ति को देखता हूं तो मन द्रवित हो जाता है। जब मैने डा. हरि ओम पंवार साहब को सुना तो मुझे लगा यह मेरी आवाज है। मेरे पिता नहीं हैं मैने उनको अपना पिता और अभिभावक माना है। मैं आज यहां खड़ा हूं, मैं अपने डिप्टी सीएम लायक नहीं समझता।

जिस मुसीबत और गरीबी से आया हूं उसको अपना समझता हूं। बताया कि हास्टल में मां ने जो स्टोव दिया था उस पर खुद रोटी बना कर खाता था। मां भारती की महिमा को डा. पंवार ने पूरे विश्व में गाया है। उनकी आवाज सुन कर हर व्यक्ति को लगता है यह मेरी आवाज है।

इसके पहले डा. हरि ओम पंवार ने कहा कि वह कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मेहमान रहे हैं। लेकिन जैसा अनुभव उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ रहा वैसा किसी राजनेता के साथ नहीं आया। उन्होंने अपने घर पर भोजन के लिए बुलाया था उनकी पत्नी और बेटी ने खुद अपने हाथों से खाना बना कर खिलाया था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पढ़ाया गया है। इसे सही रूप में पढ़ाने की आवश्यकता है। कहा उत्तर प्रदेश के24 जनवरी स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उप्र गौरव सम्मान प्रदान करेंगे। जिसके तहत सम्मान स्वरूप 11 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं, अगर वह ऐसा न करें तो प्रधान का चुनाव भी नहीं जीता सकते। कहा ज्वालागढ़ और कपसाड़ मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts