जीएसटी फर्जी बिल तैयार कर 6.86 करोड़ का फ्राड करने वाले दो आरोपी को दबोचा
स्वाट टीम व अपराध शाखा ने की संयुक्त कार्रवाई
मेरठ। मेरठ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब स्वाट टीम व अपराध शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जीएसटी बिलों में 6.86 करोड़ का फ्राड करने वाले दो आरोपियों केा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ आरोपियों के नाम अमित जोशी व .गौतम राजकुमार बरमेचा है। जिसमे एक गाजियाबाद का कौशांबी व विवेक विहार दिल्ली का है। इस मामले में ब्रहमपुरी थाने में मुकदमा पंजीकृत था।
विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा सुनियोजित तरीके से बोगस फर्मों का निर्माण कर अब तक की जांच में 6,86,60,010 के फर्जी बिल तैयार किए गए । इन फर्जी बिलों के माध्यम से 1,23,58,801.80/- की जीएसटी धोखाधड़ी कर भारत सरकार को भारी राजस्व हानि पहुंचाई गई है । प्रकरण से सम्बन्धित 3 संदिग्ध बैक अकाउंटस प्राप्त हुए है, जिनमें क्र 64,27,831/- एवं 1.38 करोड व 3.20 करोड की धनराशि फ्रीज करायी गयी है । प्रारंभिक जांच के आधार पर यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगे की जांच में फ्रॉड की कुल धनराशि में कई गुना वृद्धि हो सकती है । अन्य संलिप्त व्यक्तियों व फर्मों के संबंध में भी जांच की जा रही है । प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए स्वॉट टीम एवं अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड में संलिप्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चार अदद मोबाइल फोन, 7 मोहरे, तथा विभिन्न बोगस फर्मों से संबंधित दस्तावेज/अभिलेख बरामद किए गए हैं,गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड स्वीकृत कराया गया, दोनो को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।


No comments:
Post a Comment