जेब काटते हुए पाकेटमार को पकड़कर की पिटाई
मेरठ। बसंत पंचमी पर बाजारों में पतंग की खरीदारी करने आए युवकों की जेब काटते हुए एक पाकेटमार को पब्लिक ने पकड़ लिया। जिसकी पब्लिक ने पिटाई करनी शुरु कर दी। पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।
देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर में बसंत पंचमी पर्व को लेकर बाजारों के अंदर भीड़ दिखाई दे रही है। पतंग की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ होने के कारण एक पाकेटमार ने कई लोगों की जेब साफ कर दी। वहीं पर खड़े एक युवक की निगाह पाकेटमार पर पड़ी और उसने शोर मचा दिया। पब्लिक ने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। हंगामा होता देख बाजार में अफरा तफरी मच गई और किसी राहगीर ने थाना पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस आरोपी को पब्लिक के चुंगल से छुड़ाकर थाने ले गई।देहली गेट इंस्पेक्टर ने बताया जेब काटते हुए एक युवक को पब्लिक ने पकड़ कर दिया है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment