महिला चिकित्सक से 25 लाख की ठगी, मकान दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

-- बैनामा टलता रहा, उलटे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश, तीन आरोपितों पर केस दर्ज

 मेरठ। मकान खरीदवाने का झांसा देकर महिला चिकित्सक से 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने कप्तान कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पल्लवपुरम थाने में दो सगे भाइयों समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बिजली बंबा स्थित गृहम कॉलोनी निवासी डॉ. हरमीत कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई कालका डेंटल कॉलेज से की है। इसी दौरान उनकी मुलाकात अंकित शर्मा से हुई थी। जिसने उन्हें अपने भाई सुभाष शर्मा से मिलवाया। सुभाष शर्मा प्रॉपर्टी डीलर है और उसने पहले डॉ. कौर को एक फ्लैट किराये पर दिलाया था। कुछ समय बाद डॉ. कौर ने मकान खरीदने की इच्छा जाहिर की। इस पर सुभाष शर्मा ने शताब्दीनगर सेक्टर-4बी में एक मकान दिखाते हुए उसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई। भरोसे में लेकर सुभाष शर्मा, उसके भाई अंकित शर्मा और उनके पार्टनर प्रताप मिश्रा के खातों में 25 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। आरोप है कि सुभाष ने एक सप्ताह में बैनामा कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी बैनामा नहीं कराया गया और आरोपित टालमटोल करने लगे। जब डॉ. कौर ने दबाव बनाया तो सुभाष और अंकित ने कथित रूप से साजिश के तहत अपनी रिश्तेदार मंत्रणा शर्मा निवासी पल्लवपुरम फेज-दो से पल्लवपुरम थाने में एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।  जिसमें डॉ. कौर के पति अमित को आरोपित बना दिया गया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का पूरा आभास हुआ। खुद को फंसा देख डॉ. कौर ने कप्तान कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कप्तान के निर्देश पर पल्लवपुरम थाने में अंकित शर्मा, सुभाष शर्मा निवासी पंचवटी एंक्लेव, शताब्दीनगर, परतापुर और प्रताप मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पल्लवपुरम थान प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts