पारिवारिक विवाद सड़क पर आया जमकर चले लाठी डंडे
मेरठ। हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के ग्राम चेतावाला में गुरुवार देर शाम के समय पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे व लात घूसों से हमला बोल दिया घटना में महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर में भर्ती कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
ग्राम चेतावाला निवासी नेपाल पुत्र हरि सिंह ने तीन लोगों को नामजद व् कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी भाभी सीमा के साथ घर पर बैठकर बातचीत कर रहा था तभी दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने अचानक हाथों में लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें उसकी भाभी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि नेपाल और परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उनका पहले से ही परिवार में पहले से ही विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि पहले दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से दो महिलाएं और तीन से चार युवक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक जमकर ईंट-पत्थर चले। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाना हस्तिनापुर में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment