दिल्ली-दून हाईवे पर जाम का कहर
ए-टू-ज कट से मोदीपुरम तक रेंगते रहे वाहन, एंबुलेंस घंटों फंसी
मेरठ। शुक्रवार को दिल्ली-दून हाईवे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। ए-टू-ज कट से लेकर मोदीपुरम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। हालात इतने बदतर हो गए कि जाम में फंसी एक एंबुलेंस समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच सकी और उसमें मौजूद मरीज दर्द से तड़पता रहा।
सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक विकराल रूप ले चुका था। हाईवे पर चारों ओर वाहनों का दबाव बढ़ता गया, लेकिन यातायात पुलिस की नाकाफी व्यवस्था के चलते हालात संभल नहीं सके। जाम में फंसे लोगों में कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे, व्यापारी और लंबी दूरी के यात्री शामिल रहे। सबसे चिंताजनक स्थिति तब सामने आई, जब जाम में एक एंबुलेंस कई घंटों तक फंसी रही। चालक बार-बार सायरन बजाता रहा, लेकिन आगे-पीछे फंसे वाहनों के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस में मौजूद मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन जाम ने मानवता को भी जकड़ कर रख दिया।
जाम की एक बड़ी वजह वाहन चालकों में आगे निकलने की होड़ भी बनी। कई जगहों पर नियमों को ताक पर रखकर गलत दिशा से वाहन निकालने की कोशिश की गई, जिससे स्थिति और अधिक जटिल हो गई। ट्रक, बस, कार और दोपहिया वाहन आपस में उलझते चले गए और हाईवे पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया। देर शाम तक यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। जाम में फंसे यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की भयावह स्थिति से बचा जा सके।


No comments:
Post a Comment