पांच दिन डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 45 लाख की साइबर ठगी
23.73 लाख की धनराशि को तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्रिज कराई
मेरठ। साइबर ठगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोहटा राेड एक व्यक्ति से व्हाटसएप के माध्यम से मनी लाड्रिग का डर दिखा कर 45 लाख की साइबर ठगी की। ठगी की शिकार पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल पुलिस इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्ति की 23.73 लाख रूपये की धनराशि को तत्काल फ्रिज करा दिया। बाकी रकम वापस दिलाने के लिए पुलिस कार्रवाई करने में जुटीहै।
रोहटा रोड निवासी अनिल कुमार मित्तल, निवासी रोहटा रोड, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर उपस्थित होकर अवगत कराया गया 17 जनवरी 21 जनवरी तक डिजिटल के माध्यम से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से यह झांसा दिया गया कि उनके नाम से जारी सिम का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। और अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर तथा परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कराने की धमकी देकर ₹45,00,000/- की साइबर ठगी की गई। प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर क्राइम, जनपद मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई । आवेदक से उनके द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन विवरण प्राप्त कर साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई गई। तत्पश्चात ठगी की गई कुल धनराशि ₹45,00,000/- में से ₹23,73,177.63/- (तेईस लाख तिहत्तर हजार एक सौ सतत्तर रुपये तिरसठ पैसे), जो कि लगभग 52 प्रतिशत धनराशि है, को तत्काल फ्रीज कराया गया ।


No comments:
Post a Comment