विधायक का फर्जी स्टीकर लगाकर थार चालक को एसएसपी ने धरा
मेरठ। । शनिवार को एसएसपी डा विपिन ताडा ने परतापुर के मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर चैकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान एसएसपी ने दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही काले रंग की थार को रोक लिया थार के सभी शीशों पर काली फिल्म चढी थी और आगे बोनट पर पुलिस लाइट लगी थी। चैकिंग की गई तो थार के अंदर फर्जी विधायक विधानसभा उप्र सचिवालय का पास लगा था। इसके बाद सफेद रंग की इनोवा कार को चैकिंग के लिए रोका गया जिस पर फर्जी विधायक पास लगा था एसएसपी डा विपिन ताडा ने गाडी को सीज कर थाने भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा दिल्ली की ओर से आ रही एक अन्य कार पर काले रंग के शीशे पाए जाने पर उसे भी सीज कर थाने भेजा गया। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि पकडी गई थार चालक अनुज निवासी खेडा बलरामपुर थाना परतापुर, इनोवा चालक उत्कर्ष निवासी रामपुर पावटी थाना जानी,टोयोटा कैमरी कार चालक नवनीत निवासी ओल्ड आर्यनगर गाजिायाबाद को हिरासत में लिया गया है पकडे गए सभी वाहनों को सीज कर चालकों के चिालाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।


No comments:
Post a Comment