चाइनीज मांझे की चपेट में आया दरोगा
ठोड़ी और गाल कटे,18 टांके लगे
मेरठ । सरकार चाहे तो चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा सकती है। लेकिन चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध न होने से इसके चपेट में खाकी भी आ रही है। लोहिया नगर थाने के एक दरोगा चाइनीज मांझे के चपेट में आने से ठोंडी व गाल कट गये। गंभीर अवस्था में नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें 18 टांके आए है।
लोहिया नगर थाने की जाकिर कॉलोनी चौकी पर तैनात दरोगा शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे चौकी से थाने की ओर जा रहे थे। संतोष हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही हवा में लटका चाइनीज मांझा अचानक उनकी गर्दन में उलझ गया।तेज धार वाले मांझे ने दरोगा की ठोड़ी और गाल को गहराई से काट दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल दरोगा को संतोष हॉस्पिटल में भर्ती कराया।शुक्रवार को कमिश्नरी चौराहे पर अरशद नामक युवक भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया था। बसंत पंचमी के दिन कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक की उंगली कटने की घटना भी सामने आई थी।
शहर में लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खुलेआम इस्तेमाल चिंता का विषय बना हुआ है। मेरठ पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान भी चला रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।इस लापरवाही के कारण आम नागरिकों, पशु-पक्षियों और अब पुलिसकर्मियों की जान भी खतरे में पड़ रही है।


No comments:
Post a Comment