अवैध मजारों पर हिन्दू संगठन का प्रदर्शन
सरकारी जमीन पर बने धार्मिक ढांचों की जांच की मांग
मेरठ।मेरठ में कथित अवैध मजारों को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन ने शनिवार को प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सरकारी जमीन पर बने धार्मिक ढांचों की जांच कराने की मांग की गई।
सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि शहर में कई स्थानों पर बिना वैध कागजात के मजारें बनी हुई हैं। उन्होंने भैंसाली रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास सड़क के बीच में एक मजार होने का दावा करते हुए उसे हटाने की मांग की।संगठन ने यह भी कहा कि पूरे जिले में बड़ी संख्या में ऐसे धार्मिक ढांचे मौजूद हैं, जिनकी भूमि की स्थिति की जांच होनी चाहिए। सिरोही ने प्रदेश सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और जिन निर्माणों के दस्तावेज न मिलें, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की।सिरोही ने एक पूर्व स्टेशन ऑफिसर पर कुछ स्थानों को बचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया, हालांकि इन आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के अवैध निर्माण के मामले में नियमानुसार जांच की जाती है और विधिक प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई संभव है। शहर में इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं प्रशासन ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment