उत्तर प्रदेश दिवस 2026 पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में हुए विविध आयोजन

- रैली निकाल कर छात्रों ने खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी आदि खेल प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में राज्य की समृद्ध संस्कृति, एकता और प्रगतिशील सोच को दिखाने के लिए ‘उत्तर प्रदेश दिवस 2026’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर निकाली गयी जागरूकता रैली को आईआईएमटी विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 200 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर ‘उत्तर प्रदेश का विकास ही भारत का विकास है’ का संदेश दिया। रैली में छात्रों ने ज़बरदस्त जोश, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया। 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस उत्सव ने न केवल सांस्कृतिक गौरव और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा दिया, बल्कि उत्तर प्रदेश और राष्ट्र की प्रगति के प्रति एकता, विरासत और सामूहिक ज़िम्मेदारी की भावना को भी मज़बूत किया।

इस आयोजन में डीन एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह, डायरेक्टर एडमिन डॉ संदीप कुमार और अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts