भाकियू मेरठ 26 जनवरी को करेगी ट्रैक्टर परेड
शहीद स्मारक पर नमन, किसान समस्याओं पर पंचायत का ऐलान
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर तिरंगा परेड निकालेगी। यह परेड ग्रामों से शुरू होकर सदर मेरठ तहसील स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचेगी, जहां किसान शहीदों को नमन करेंगे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत का आयोजन करेंगे।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में होने वाली इस परेड की तैयारियों को लेकर हाल ही में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी संगठन पदाधिकारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया। किसानों से अपने-अपने ग्रामों से ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर शहीद स्मारक पहुंचने को कहा गया है।
भाकियू का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का उचित समाधान नहीं किया जा रहा है। किसानों ने 21 जनवरी को गन्ना भवन पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए वादों पर भी चर्चा की, जिसमें पाया गया कि आधे वादे अभी भी अधूरे हैं।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसान लगातार प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन लगातार वादाखिलाफी कर रहा है। इससे किसानों में असंतोष बढ़ रहा है और उनकी समस्याएं विकराल रूप लेती जा रही हैं, जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की बात सुनने को कोई तैयार नहीं है।
किसानों ने संकल्प लिया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे शहीद स्मारक पर पंचायत के बाद जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर होगा।


No comments:
Post a Comment